गुना। चांचौड़ा से भाजपा विधायक प्रियंका मीणा के देवर अनिरुद्ध मीणा द्वारा कृषि उप संचालक को बंधक बनाने, धमकाकर 50 लाख रुपये की मांग का मामला तूल पकड़ गया है। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को गुना में प्रेसवार्ता की और कहा कि गलत करने वाला कोई भी हो, उसे बक्शा नहीं जाएगा। फिर चाहे वह मेरा ही रिश्तेदार या समर्थक ही क्यों न हो।
छात्रा ने की CM हेल्पलाइन पर शिकायत… गुस्साए आरोपी ने गाड़ी से मारी टक्कर
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में एक छात्रा एक शिकायत करना काफी भारी पड़ गया. यहां के मंगल परिसर में रहने वाली 12वीं क्लास की छात्रा ने सीएम हेल्पलाइन पर मंगल परिसर के संचालक के खिलाफ शिकायत की थी. इसके बाद मंगल परिसर के संचालक ने छात्रा को अपनी गाड़ी से टक्कर मारकर घायल कर दिया. छात्रा को परिजनों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है. लालबाग पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. दरअसल मध्य प्रदेश के बुरहानपुर के श्री कृष्ण मंगल परिसर में रहने वाली 12वीं क्लास की छात्रा रेणुका और उसके पिता संजय […]